‘आओ कभी चौराहे पर’ मुहिम के तहत दिया गया पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता का संदेश’

झारखंड रांची

रांची/झारखंड: राजनीतिक कार्यकर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में हर शनिवार को किये जाने वाले मुहिम ‘आओ कभी चौराहे पर’ के तहत इस शनिवार को पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। राजेश कुमार ने कहा कि समाज और व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिये सरकार और व्यवस्था के साथ – साथ एक नागरिक होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारियाँ है। छोटी – छाेटी बातों अौर कार्यों क़े द्वारा अपने नागरिक होने का दायित्व निभा सकते हैं। सरकार , व्यवस्था अौर नागरिकों के सामूहिक प्रयास से समाज सशक्त एवं बेहतर बनेगा। सार्वनिक जगहों पर कुड़ेदान का प्रयोग करना चाहिया , चलती बस एवं कार इत्यादि से बोतल -कचरा सड़क पर फेंकने से बचना चाहिये, कार्य जल्दी करने के लिये घूस इत्यादि में नागरिकों की भूमिका है। पार्क इत्यादि में अश्लीलता ना हो यह आत्मचिंतन एवं जागरूकता का विषय है। यह सब नागरिक प्रयास से संभव होगा।

तौफिक अंसारी घटते जल स्तर, वायु प्रदुषण एवं नदियों में प्रदुषण की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा और हरमू नदी राज्य की सबसे प्रदुषित नदी है। 2060 राज्य में 33 प्रतिशत लोगों को जल नसिब नहीं होगा। यह सब चिंता का विषय है, इस पर सोचना आवश्यक है।
अभियान के तहत चौराहे पर मऩोज कुमार, सुभा कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

राजेश पिछले 30 जनवरी से लगातार हर शनिवार को ‘आओ कभी चौराहे पर’ अभियान के माध्यम से व्यक्ति की स्वतंत्रता ओ अौर अभिव्यक्ति की आजादी को केन्द्र में रखकर विभिन्न सवालों अौर मुद्दों को उठा रहे हैं। उनका मकसद शहर में ऐसी जगह और प्लेटफॉर्म को बनाना है जहाँ कोई भी अपनी बात, अपने सवाल लेकर लोगों के बीच आ सके।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *