लैंड फॉर जॉब: और मुश्किल में तेजस्वी यादव, लालू- राबड़ी के बाद सीबीआई करेगी पूछताछ; समन जारी

बिहार राजनीति राष्ट्रीय

दिल्ली: लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उनपर सीबीआई का शिकंजा कसता दिख रहा है। लालू यादव और राबड़ी के बाद तेजस्वी यादव से भी इस मामले में सीबीआई पूछताछ करेगी। इसके लिए सीबीआई की ओर से तेजस्वी यादव को समन जारी किया गया है। इसके पहले 4 फरवरी को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेजस्वी यादव को समन भेजा था। लेकिन, किसी वजह से वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए।

इस बीच सीबीआई ने सोमवार को राबड़ी देवी से पटना में और मंगलवार को मीसा भारती के आवास पर दिल्ली में राजद प्रमुख लालू यादव से पूछताछ की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई को ऐसे सुराग मिले हैं जिन्हें लेकर तेजस्वी यादव से पूछताछ आवश्यक माना जा रहा है। अब तेजस्वी को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होकर उसके सवालों का जवाब देना पड़ेगा।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *