राँची आरटीए सचिव से झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के सदस्य मिलें

झारखंड रांची

रांची: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी और कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने राँची के आरटीए सचिव से मिलें. दिनेश सोनी ने कहा कि रांची शहर में सीएनजी ऑटो परमिट की संख्या बढाए जाए.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल में सीएनजी ऑटो परमिट की संख्या 2665 परमिट देने का फैसला लिया गया था, इसमें से कुछ परमिट नहीं दिया गया. शेष परमिट सीएनजी ऑटो वालों को उन्हें जल्द से जल्द दिया जाए.

आरटीए सचिव ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएनजी ऑटो परमिट का सही तरीके से पूर्ण रूप से जांच-पड़ताल करने के बाद ही शेष बचे परमिट निर्गत करने पर विचार करेंगे. आरटीए सचिव ने बताया कि इस तरह का परमिट देने का निर्णय नहीं है, जैसे ही वरीय पदाधिकारियों से आदेश मिलने के बाद ही इस दिशा में आगे की ओर कार्यवाही करेंगे

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *