नई दिल्ली/द्वारका, 16 सितम्बर: दीपावली पर्व पर विशेष रूप से आयोजित दीपावली मेला इस बार पूर्ण रूप से व्यापक तैयारियों के साथ बैठकों का दौर चल रहा हैं। इसी श्रंखला में पालम के साधनगर में स्वदेशी जागरण मंच के श्री विकास चौधरी दिल्ली प्रदेश अधिकारी के जन्मोत्सव के बीच धूमधाम से मनाया गया , इस कार्यक्रम से पूर्व स्वदेशी मेले के पधाधिकारियो ने मेले की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अपने अपने विभागों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत कर मेले को एकजुट होकर सफल बनाने वाले कार्य को पूरा करने पर बल दिया।
इस दौरान बैठक में सर्वश्री डॉक्टर खगेश, डॉक्टर मंजीत, तेजेंद्र सोढ़ी, श्रीमती सोढ़ी, मनोज चौधरी, नीलेंद पाठक, प्रमोद कुमार, सन्नी, वाई के सैनी, रामनिवास दहिया, कौशल मिश्रा, निखिल चौहान, सी,ए हरेंद्र गुप्ता, महेश ध्यानी, राहुल भारत, नवीन गर्ग, आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम का सफ़ल संचालन रविंद्र सोलंकी ने तथा अध्यक्षा सुरेंद्र सिंह मानव ने की।
इस वर्ष स्वदेशी मेला 11से 17अक्टूबर तक चलेगा, सभी कार्यक्रम सी सी आर टी ग्राउन्ड सेक्टर 7द्वारका नई दिल्ली में पूरी योजना के साथ होंगे।