यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने शुरू की, पटना-थावे पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन

छपरा बिहार राज्य

वाराणसी 21अक्टूबर: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 03215 / 03216 पटना- थावे-पटना पूजा विशेष मेंमू गाड़ी का संचलन पटना से 21अक्टूबर,2022 से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रति दिन तथा 21 अक्टूबर,2022 से 13नवम्बर,2022 तक प्रति दिन थावे से 24 फेरो के लिये किया जायेगा।

03215 पटना – थावे पूजा विशेष मेंमू गाड़ी 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रति दिन पटना से 12:10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12 :22 बजे ,पाटलिपुत्रा से 12 :45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12 :51 बजे ,दिघवारा से 13 :52 बजे, छपरा ग्रामीण जं से 15:00 बजे, खैरा से 15 :13 बजे , मढ़ौरा से 15 :32 बजे ,मसरख से 15 :48 बजे, राजपट्टी से 16 :03 बजे, दिघवा डुबौली से 16 :18 बजे ,सिधवलिया से 16 :35 बजे , रतन सराय से 16 :48 बजे, गोपालगंज से 17:17 बजे छूटकर थावे 17 :40 बजे पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में 03216 थावे –पटना पूजा विशेष मेंमू गाड़ी 20 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2022 तक प्रति दिन थावे से 18 :25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज 18 :35 बजे,रतन सराय से 18 :58 बजे, सिधवलिया से 19 :12 बजे, दिघवा डुबौली से19 :33 बजे, राजपट्टी से 19 :49 बजे ,मसरख से 20 :02 बजे , मढ़ौरा से20 :29 बजे, खैरा से 20 :44 बजे, छपरा ग्रामीण जं से 21 :10 बजे, दिघवारा से 21:32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से23 :00 बजे, पाटलिपुत्रा से 23 :10 बजे, फुलवारी शरीफ से 23 :35 बजे प्रस्थान कर पटना 23 :45 बजे पहुँचेगी । इस गाड़ी की संरचना में सभी कोच साधारण श्रेणी के होंगे।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *