झारखंड/गिरीडीह: मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम के तहत दिनांक 17 सितंबर (शनिवार) को इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल तथा इस्लामिक रिसर्च एंड प्रोपेगेशन सेंटर (IRPC) के संयुक्त तत्वावधान में आईआरपीसी लाइब्रेरी, मछली मोहल्ला में जागरूकता एवं टीकाकरण का आयोजन किया गया।
स्थानीय लोगों को कोविड के टीकाकरण के लिए जागरूकता का कार्य आईसेप के स्थानीय टीम एवं आई आर पी सी के सदस्यों के साथ मछ्ली मोहला, चूरी मोहला के साथ डोर तो डोर जागरूकता के द्वारा कोविड टिक से बंचित ब्यक्ति के लिस्ट तैयार कर टीकाकरण का तिथि निर्धारित कर कुल 42 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें महिला 2 पुरुष 40 थे । 8 पहला डोज़ 16 द्वितीय डोज़ और 18 बूस्टर डोज लगाया गया।
कार्यक्रम में आईसेप के राज्य समन्वयक नीरज कुमार सिंह, जिला समन्वयक डॉ नवीन कुमार, प्रखंड समन्वयक पवन कुमार, सरिता कुमारी, नवीन कुमार यादव एवं कम्युनिटी सुपरवाइजर अमन कुमार सिंह निलेश कुमार सिंह एवं वालंटियर काजल कुमारी उपस्थित थी।
कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में आईआरपीसी के अध्यक्ष शादाब अहमद, संस्था प्रबंधक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, शहबाज अहमद, आफताब अहमद मोहम्मद आसिफ तथा जनप्रतिनिधि सैफ अली गुड्डू का सराहनीय योगदान रहा।