सारण, छपरा 14 सितम्बर: आयुक्त सारण प्रमंडल छपरा के सभागार में हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त के सचिव श्री विश्वनाथ चौधरी के द्वारा हिन्दी हमारे देश में बोली जाने वाले सबसे समृद्ध शषा है। सभी लोग बड़ी सहजता से लिखते, पढ़ते और समझते हैं। इसलिए आवश्यक है कि हम अपने कार्यों का निष्पादन हिन्दी में ही करें। हिन्दी की महता और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर मत व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हमें सभी जगहों पर हिन्दी भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर आयुक्त के सचिव के साथ प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।