छपरा: सारण जिलान्तर्गत इद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। श्री संतोष कुमार, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में इद-उल-जोहा(बकरीद) पर्व के अवसर पर जिलान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर दिनांक-07.07.22, 08.07.22 एवं 09.07.22 को जिला के सभी थाना/ओ0पी0 के संवेदनशील शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान इद-उल-जोहा(बकरीद) का त्योहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिलान्तर्गत सभी संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले स्थानो को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई एवं इसके अलावा जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण कराने हेेेेतु निर्देश दिया गया था, ताकि असमाजिक/शरारती तत्वो के द्वारा किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या को उत्पन्न न किया जा सके। परिणामतः यह पर्व बिना किसी घटना के आपसी प्रेम एवं भाईचारा के माहौल में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ है, इसके लिए सारण जिलावासी बधाई के पात्र हैं।