शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया ‘बकरीद’ का त्योहार

छपरा

छपरा: सारण जिलान्तर्गत इद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। श्री संतोष कुमार, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में इद-उल-जोहा(बकरीद) पर्व के अवसर पर जिलान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर दिनांक-07.07.22, 08.07.22 एवं 09.07.22 को जिला के सभी थाना/ओ0पी0 के संवेदनशील शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान इद-उल-जोहा(बकरीद) का त्योहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिलान्तर्गत सभी संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले स्थानो को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई एवं इसके अलावा जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण कराने हेेेेतु निर्देश दिया गया था, ताकि असमाजिक/शरारती तत्वो के द्वारा किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या को उत्पन्न न किया जा सके। परिणामतः यह पर्व बिना किसी घटना के आपसी प्रेम एवं भाईचारा के माहौल में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ है, इसके लिए सारण जिलावासी बधाई के पात्र हैं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *