पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार

राज्य राष्ट्रीय

गोरखपुर 27 जुलाई, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत् किया जायेगा।
पूर्व से 29 जुलाई, 2022 तक चलायी जा रही 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 27 फेरों के लिये किया जायेगा।
पूर्व से 31 जुलाई, 2022 तक चलायी जा रही 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 27 फेरों के लिये किया जायेगा।
पूर्व से 31 जुलाई, 2022 तक चलायी जा रही 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सप्ताह में 04 दिन चलने वाली विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 अक्टूबर 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को 36 फेरों के लिये किया जायेगा।
पूर्व से 02 अगस्त, 2022 तक चलायी जा रही 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में 04 दिन चलने वाली विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को 36 फेरों के लिये किया जायेगा।
इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग पूर्व रहेगा तथा रेक संरचना में परिवर्तन किया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *