अग्निपथ के विरोध धधक रहा बिहार, उपद्रवियों ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और जम्मूतवी-गुवाहाटी ट्रेन में लगाई आग

बिहार राजनीति राष्ट्रीय

अग्निपथ का विरोध: सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है. बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की दो बोगियां जलकर खा हो गई. यह हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है. जबकि दूसरी तरफ बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी. यह ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक हो गई. उपद्रवियों ने ट्रेन में जमकर की तोड़फोड़ और लूटपाट. ये सभी अग्निपथ योजना को लेकर  छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन. समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमती के पास की ये घटना

इधर, बलिया में अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवाओ ने तोड़फोड़ और पथराव किया. इसकी वजह से पुलिस को चलानी पड़ी लाठी. इधर, बेगूसराय में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. बरौनी- कटिहार रेल खंड के लखमीनिया स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी आगजनी कर विरोध जता रहे हैं. आरा के कुल्हड़िया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम है. आरा स्टेशन पर कई ट्रेनें खड़ी है.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *