सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों के बीच हुआ पुरस्कार वितरण

छपरा बिहार

छपरा: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया,ज्ञात हो की इस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के लगभग 455 विद्यार्थियों ने भाग लिया था,क्लब के द्वारा इस पुरस्कार वितरण समारोह में 20 विद्यार्थियों को सम्मानित किया ,यह प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गई थी जूनियर वर्ग में कक्षा 4 से कक्षा 7 तक के बच्चों को रखा गया तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को रखा गया, समिति प्रत्येक वर्ष जूनियर तथा सीनियर वर्ग में अलग अलग प्रथम 10 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करती है. इन 20 विद्यार्थियों को रोजाना ग्रोसरी मार्ट एवं न्यू फ़ूड कोस्टा रेस्टुरेंट के तरफ से भी डिस्काउंट कूपन देकर सम्मानित किया.

क्लब ने विद्यालय से आए निदेशक एवं प्राचार्यों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया.क्लब के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने विशेष सहयोग के लिए धर्मेंद्र चौहान,सुरभित दत्त,राज सिन्हा को टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मानित किया.ज्ञात हो की एनसीसी कंप्यूटर एवं प्रकाश ऑर्नामेंट्स के तरफ से साइकिल,फ़ूड कोस्टा के तरफ से मोबाइल एवं रोटेरियन सोहन गुप्ता के तरफ से मोबाइल में सहयोग किया गया.कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन निशांत पांडेय ने किया.इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, सचिव अवध बिहारी,सैनिक कुमार,महताब आलम,धीरज कुमार, गुलाम जिलानी,नीरव कुमार, राजा कुमार,अनिल कुमार रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी,आरसीसी अजय कुमार,सुनील सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *