गड़खा/सारण: सारण जिले के गरखा प्रखंड मुख्यालय के कई कार्यालयों में 11:00 बजे तक लटका रहा ताला कर्मचारी दिखे नदारद प्रखंड के विभिन्न पंचायत से ग्रामीण अपने कार्य को लेकर गरखा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे हुए थे. लेकिन 11:00 बजे तक कार्यालय में कर्मचारी नदारद थे। सभी काउंटर जैसे राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा,सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जैसे अन्य महत्वपूर्ण काउंटर बंद थे।वही अंचल कार्यालय में कई कार्यालय बंद मिले। अंचल कार्यालय में लगे बेसिन में कर्मचारी पान गुटका तंबाकू खाकर थूक दिया। जैसा देखने में लग रहा था कि उसे कभी भी साफ सफाई नहीं कराया जाता है। समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में भी कर्मचारी नदारद थे हालांकि यह कार्यालय ससमय खुल चुका था।और कार्यालय में सीडीपीओ अनुप्रिया सिंह मौजूद नहीं थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने गरखा प्रखंड मुख्यालय पर ग्रामीणों नाराज होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान गरखा वीडियो अंशुमन,सीओ मोहम्मद जौवाद आलम कार्यालय अपने कार्यालय में नहीं थे जिसके कारण कार्यालय बंद था। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि पदाधिकारी कहीं जांच में या मीटिंग में गए होंगे तो कर्मचारी क्यों नहीं मौजूद हैं और सभी काउंटर क्यों नहीं खुला है। जिसको लेकर ग्रामीण काफी नाराज थे ग्रामीणों ने आगे कहा कि 1 सप्ताह के अंदर सुधार नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करेंगे।