नई दिल्ली/द्वारका: स्वदेशी मेला क्षेत्र में आज करवा चौथ व्रत स्पेशल स्टोरी को लेकर मनाया गया तथा डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला।
द्वारका के सेक्टर 7 स्थित CCRT ग्राउंड में आयोजित मेले के तीसरे दिन रंगोली, खो खो, रस्सा खींच, तिगड़ी मार प्रतियोगियों मे काफी खेल खेले गए, स्वदेशी मेला कमेटी के तेजेंद्र सोढ़ी , सुरेंद्र पाल सिंह मानव ने बताया कि श्री मती अनीता गुप्ता, डॉक्टर पूनम, रश्मि गौड़, अनीता रेखा गुप्ता, अचला मनोचा के ग्रुप ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया, इसके अलावा खेल कूद में रूचि रखने वाले व्यक्ति यो के मध्य रस्सा खींच, लड़कियों ने खो खो, तिगड़ी मार प्रतियोगियों ने भाग लिया, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कल/आज/14अक्टूबर को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।