छठ पर्व के अवसर पर 28 से 31 अक्टूबर 2022 तक नावों का परिचालन पूर्णतया प्रतिबंधित

छपरा बिहार

सारण, छपरा 13 अक्टूबर : जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है इस वर्ष छठ पर्व दिनांक 28.10.2022 को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होने की सूचना है। खरना दिनांक 29.10.2022, संध्याकालीन अर्घ्य दिनांक 30.10.2022 को और प्रातःकालीन अर्घ्य दिनांक 31.10.2022 को अर्पित करने के उपरान्त इस पर्व का समापन होगा।

इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ विभिन्न नदियों के किनारे भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर पूजा अर्चना करते हैं। इस अवसर पर जन समुदाय द्वारा नावों से नदियों के दूसरे किनारे पर जाने अथवा नौका विहार करने की संभावना रहती है। ऐसा भी देखा गया है कि नाव मालिकों द्वारा पैसा कमाने की होड़ में क्षमता से अधिक सवारियों को नाव पर बैठा लिया जाता है जिससे कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।

ऐसी परिस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना अध्यक्ष को जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि गंगा सहित जिला की सभी नदियों में दिनांक 28.10.2022 से 31.10.2022 तक नावों का परिचालन पूर्णतया प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाए।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *