छपरा: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा बी एल पी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी जिसके माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण एवं विशेष रूप से जल सुरक्षा का महत्व दर्शाते हुए आकर्षक स्वरचित तस्वीर बनाये, सभी बच्चे अपने हाथों की कला कृतियों से विद्यालय परिसर में यह संदेश दे रहे थे की मानव जीवन में जल का कितना बड़ा महत्व है, इस दौरान लायंस क्लब छपरा सिटी के संस्थापक व डायरेक्टर लायन आदित्य अग्रवाल ने छात्र छात्राओं की बनायी गयी पेंटिंग से प्रभावित होकर कहा की जल ही जीवन है इसे व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्राचार्य लायन सोनालाल सिंह ने पर्यावरण एवं जल सुरक्षा के विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्रकृति से हमें पेड़ पौधे एवं जल निःशुल्क मिले हैं अतः इनका सम्मान करना प्रत्येक मनुष्य का नैतिक कर्तव्य है, इसका महत्त्व से सभी अवगत हों इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता लायंस क्लब द्वारा विद्यालय में आयोजित करायी गयी है.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेणु कुमारी को द्वितीय स्थान खुशी कुमारी को एवं तृतीय स्थान स्वाति कुमारी को प्राप्त हुआ.
क्लब के वर्तमान अध्यक्ष लायन मनोरंजन पाठक एवं सचिव लायन आशीष माहेश्वरी ने बताया की चयनित एवं शामिल सभी छात्र छात्राओं को आगामी कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.
इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के सुनहरे भविष्य की शुभकामनायें दीं।