AISF छात्रों ने जेपीयू कुलपति को मांग-पत्र सौंपा, छात्रों की भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा AISF

छपरा बिहार

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, बदहाली को लेकर देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण के छात्रों ने जेपीयू कुलपति को एक मांग पत्र सौंपा है.

पत्र में संगठन के राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंदर छात्र समस्याएं लगातार बढ़ती हीं जा रही है. छात्रों एवं छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के पास लिखित एवं मौखिक रूप से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी छात्रों की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है जो बेहद दुखद और चिंताजनक है. छात्रों की समस्याओं का समय पर निदान नहीं होने के कारण सारण प्रमंडल के हजारों छात्र-छात्राएं रोज-रोज विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलेनी पड़ रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पर गंभीर होने की जरूरत है. उन्होंने विश्वविद्यालय कुलपति से मांग किया है कि सभी सत्र नियमित कर, एकेडमिक कैलेंडर सख्ती से लागू किया जाए.

पीजी द्वितीय सेमेस्टर एडमिट कार्ड निकालने में छात्रों के खर्च हुए ₹50 वापस किए जाएं, स्नातक तृतीय खंड परीक्षा, तृतीय खंड स्पेशल परीक्षा प्रोग्राम यथाशीघ्र घोषित किया जाए. विश्वविद्यालय कैंपस एवं सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के लिए वेटिंग हॉल, चेयर, साफ-सुथरा शौचालय, पीने के लिए शुद्ध पानी की यथाशीघ्र व्यवस्था की जाए. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंदर लॉ एवं भोजपुरी की की पढ़ाई इसी सत्र से यथाशीघ्र शुरू किया जाए.

ग्रामीण परिवेश का एकमात्र महाविद्यालय डीबीएसडी डिग्री महाविद्यालय रामपुर गरखा में शिक्षक-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर कॉलेज कैंपस का माहौल दुरुस्त कर पढ़ाई शुरू हो इस दिशा में ठोस कदम उठाई जाए. सभी छात्र-छात्राओं को समय पर परीक्षाफल एवं अंकपत्र मिलना सुनिश्चित किया जाए. स्नातक प्रथम खंड, अंकपत्र सुधार सहित अन्य सभी लंबित अंकपत्र यथाशीघ्र छात्रों को उपलब्ध कराइए जाए. छात्र संघ चुनाव की तिथि यथाशीघ्र घोषित किया जाए. छात्राओं एवं sc-st के छात्रों से नामांकन मद में अवैध वसूली पर यथाशीघ्र रोक लगाई जाए एवं कॉलेजों द्वारा की गई अवैध वसूली के रूपए छात्राओं एवं एससी-एसटी छात्रों को रूपए वापसी सुनिश्चित किया जाए. ओबीसी छात्रावास को खाली कराकर छात्र-छात्राओं को आवंटित किया जाए. सांस्कृतिक एवं खेल कैलेंडर यथाशीघ्र लागू की जाए. कॉलेजों में एनएसएस यूनिट को दुरुस्त कर सभी छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए.

विश्वविद्यालय कैंपस एवं कॉलेज कैंपसों के सभी तरह के कार्यक्रमों, जयंती, सेमिनार, बैठकों में सभी छात्र- छात्राओं, छात्र नेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो, पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक, अन्य अधिकारियों, मंत्री, नेताओं से छात्रहित, विश्वविद्यालयहित में बातचीत कर विश्वविद्यालय के पास स्टेशन पर सभी सवारी गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए. छात्रहित, विश्वविद्यालयहित में कॉलेज कैंपस के अंदर एक कैंटीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
छात्र नेताओं ने कहा कि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों को जल्द पूरी नहीं करती है तो एआईएसएफ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *