छपरा: सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मैकी स्थित शरीफ सोमनानी स्किन क्लिनिक में शुक्रवार के दिन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो की संख्या मे जरूरतमंद मरीजो के लिए डाईबेटिक की जांच के साथ न्यूरो टेस्ट भी किया गया।
स्किन क्लिनिक के चिकित्सक डॉ असलम परवेज़ ने बताया कि मरीजो का बेहतर तरीके से इलाज हो उसके लिए उनका जाँच करना बेहद जरूरी है और मधुमेह की बीमारी में जाँच के पश्चात ही सही इलाज और दवाइयों की खुराक तय की जा सकती है। मधुमेह के रोगियों के लिए और उनके साथ अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजो के भी मुफ्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे सैकड़ो मरीजो का जाँच कर उन्हें उचित सलाह के साथ जरूरी दवाएं दी गई।
इस मौके पर शरीफ सिम्नानी स्किन क्लीनिक के चेयरमैन डॉक्टर शरीफ के साथ-साथ डॉक्टर शमशाद, डॉक्टर दिलशाद, डॉक्टर नौशाद, डॉक्टर अफरोज शिविर में मौजूद थे।