बिहार (गोपालगंज): आरजेडी के पूर्व सुप्रीमों लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पिछले साल शादी की. छोटी बहू के आने से लालू परिवार के लिए शुभ साबित हुए हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव की शादी दस महीने हो गए. लालू परिवार में जब से छोटी बहू का आगमन हुआ है तब से परिवार में सब कुछ बढ़िया हो रहा है. लालू यादव को पहले जेल से बाहर आए, उसके बाद उनकी तबियत में सुधार हुआ और विपक्षी नेता तेजस्वी से बिहार में सियासी उठापटक के बीच डिप्टी सीएम बन गए. बिहार में आरजेडी विपक्ष से सत्ताधारी पार्टी बन गई. लालू यादव की छोटी बहू राजश्री यादव पहली बार अपने पुश्तैनी गांव यानी ससुराल जाने वालीं हैं. शादी के दस महिने बाद बहू अपने ससुराल जाएंगी.
तेजस्वी अपने पुश्तैनी घर पहली बार पत्नी के साथ जाएंगे
उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ अपने गांव फुलवरिया जाने वाले हैं. शनिवार यानी 24 सितंबर को तेजस्वी और राजश्री के फुलवरिया आने का कार्यक्रम हैं. गांव वालों में खुशी का माहौल बना हुआ है. इसके लिए अभी से ही गांव में तैयारियां शुरू है. गोपालगंज के डीएम और एसपी दोनों गांव का दौरा कर चुके है, प्रशासनिक तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
आप को बता दें कि तेजस्वी और राजश्री की शादी को दस महिने हो गए. तब से लेकर अब तक वे अपने गांव नहीं गए हैं. शादी के बाद दोनों एक साथ पहली बार गांव जा रहे है. पूरे गांव के लोग उनका इन्तजार कर रहे हैं.
नाम के लेकर विवाद
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव की. शादी के बाद तेजस्वी यादव अपने ही मामा के विवादों में फंसते नज़र आए थे लेकिन उसी दौरान लालू परिवार के छोटी बहू के नाम बदलने को लेकर बिहार में घमासान सत्ताधारियों और उनके मामा नें तेजस्वी यादव को लगातार आरोप-प्रत्यारोप का प्रकरण चलता है. इसी बीच लालू जी ने अपने छोटी बहू का नाम रेचल से नाम बदल कर राजश्री यादव रख दिया.