नई दिल्ली: खराब मौसम और परिचालन संबंधी अन्य दिक्कतों के चलते पिछले कई दिनों से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. आज गुरुवार 12 जनवरी को भी रेल परिचालन में कोहरे और अन्य कारणों से व्यवधान पड़ा है. इस वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railway) को आज 368 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 12 Jan 2023 ) करना पड़ा है. कल भी 322 ट्रेनें रद्द हुई थी. लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को आज रद्द और रिशैड्यूल किया गया है.
आज 325 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है. वहीं, 43 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. आज 41 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है, जबकि 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनके निर्धारित रास्ते की बजाय अन्य रास्तों से चलाया जा रहा है.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें 01620 शामली – दिल्ली, 01625 धुरी जंक्शन – भटिंडा, 04403 दिल्ली – सहारनपुर, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 00467 हावड़ा जंक्शन – अमृतसर जंक्शन, 01620 शामली – दिल्ली, 01625 धुरी जंक्शन – भटिंडा, 04304 दिल्ली जंक्शन- बरेली, 04424 जींद जंक्शन – दिल्ली जंक्शन, 06942 अमृतसर जंक्शन – खेमकरण, 12033 कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली, 12034 नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल, 12215 गरीबरथ दिल्ली सराय रोहिल्ला – बांद्रा टर्मिनस, 12242 अमृतसर जंक्शन – चंडीगढ़, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन – कोलकाता टर्मिनल, 12370 कुंभ एक्सप्रेस देहरादून – हावड़ा जंक्शन, हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर 1258 डबल डैकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ और 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर शामिल हैं.
ऐसे चेक करें स्टेटस
ट्रेनों के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं. इंडियन रेलवे व IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी देख सकते हैं. ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…
ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
अब कैप्चा भरें.
अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन मिलेगा.
इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।