वाराणसी 04 जुलाई: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या-05193/05194 बलिया-पनवेल-बलिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन यात्रियों की मांग पर 06 जुलाई,2022 को बलिया से पनवेल एवं 07 जुलाई,2022 को पनवेल से बलिया के लिए चलाये जाने का निर्णय लिया है ।
06 जुलाई,2022 को बलिया से रवाना होने वाली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संख्या-05193 बलिया से 16:50 बजे,गाजीपुर सिटी से 18:05 बजे,वाराणसी जं से 20:20 बजे,प्रयागराज जं से 23:40 बजे छुटकर दूसरे दिन सतना से 02:25 बजे,कटनी से 03:37 बजे,जबलपुर से 05:10 बजे,इटारसी से 09:00 बजे,खण्डवा से 12:40 बजे,भुसावल से 14:25 बजे,नासिक से 17:43,कल्याण से 20:23 बजे प्रस्थान कर 21:45 बजे पनवेल पहुँचेगी ।
वापसी यात्रा में 07 जुलाई,2022 को पनवेल से रवाना होने वाली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी संख्या-05194 पनवेल से 23:15 बजे छुटकर दूसरे दिन कल्याण से 00:03 बजे,नासिक से 02:30 बजे,भुसावल से 06:10,खण्डवा से 09:10,इटारसी से 11:40,जबलपुर से 16:20,कटनी से 17:40 बजे,सतना से 19:30 बजे, प्रयागराज जं से 23:50 बजे,वाराणसी जं से 02:30 बजे, गाजीपुर सिटी से 03:55 बजे प्रस्थान कर 04:55 बजे बलिया पहुँचेगी ।
इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 06,शयनयान श्रेणी के 10,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोचों समेत 20 कोचों से चलेगी ।