पटना , 30 जनवरी: वैश्य चेतना समिति के तत्वाधान में रविवार को रविन्द्र भवन में नगर विजय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मालती गुप्ता एवम संचालन रविकांत चौरसिया ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश सुभाष चंद्र चौरसिया मौजूद थे। समारोह में प्रदेश भर से जीत कर आए 9 महापौर , पांच उपमहापौर , 35 नगर परिषद एवम पंचायतों के मुख्य पार्षद , 40 उप मुख्य पार्षद व लगभग 300 वार्ड पार्षदों को अंगवस्त्र ,प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने वैश्य समाज को अपार जनसमर्थन दिया है।
उन्होंने जाति की जगह जमात की राजनीत करने को अपना संकल्प बताया व कहा कि वैश्य चेतना समिति का उद्देश्य राजनीत से अपराधीकरण की समाप्ति है। उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार विधानसभा अपराधी मुक्त हो जाएगा राज्य स्वतः अपराध मुक्त हो जाएगा। सम्मान पाने वालों में पटना की मेयर सीता साहू, बेतिया मेयर गरीमा सिकरिया, मेयर बिहार शरीफ अनीता देवी , निर्मला देवी मेयर मुजफ्फरपुर सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।