दीपावली के अवसर पर कोविड -19 टिकाकरण शिविर का हुआ आयोजन

झारखंड रांची

झारखंड/ गिरीडीह: मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम के तहत इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल, दिल्ली के द्वरा गिरीडीह जिला के मटरूखा पंचायत भवन में दीपावली के अवसर पर स्पेशल कोविड टीकाकरण शिवीर का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड की पहली डोज का तीन टिका, दूसरी डोज का चौयलिस टिका एवं तीसरी डोज 142 व्यक्तियों को कोविड का टिका सफलतापूर्वक दिया गया। जिसमें 129 पुरूष एवं 80 महिला शामिल थे।वही आई सेप के राज्य समन्वेय निरज कुमार सिंह, जिला समन्वयक डॉ नवीन कुमार के उपस्थित में टीकाकरण शिविर का संचालित हुआ।

टीकाकरण शिवीर से पहले आई सेप के विलेज अम्बेस्डर काजल कुमारी, प्रखंड समन्वयक सरिता कुमारी ने मटरूखा पंचायत के विभिन्न मुहल्ला , गाँव एवं कस्बे मे समुदायिक एवं घर घर जागरूकता कर समुदाय के सभी ब्यक्तियो को कोविड टीकाकार के उपयोगिता की जानकारी थी।जिसके अनुरूप 209 ग्रामीणों को आसानी के उनके मुहल्ले में कोविड का टीका दिया गया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *