नई दिल्ली: क़िस्मत ट्रस्ट ने रविवार को बिहार, झारखंड, उड़ीसा, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में दूसरी वर्षगांठ मनाई. ट्रस्ट के अध्यक्षता बिहार से सचिव कौशल्या कुमारी और सहयोगी इक्विटी पाठशाला के समन्वयक पप्पू कुमार ने की. इस समारोह में इक्विटी पाठशाला के छात्रों और उनके माता-पिता ने भाग लिया.
उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट की ओर से बच्चों के बीच में शिक्षा किट का वितरण किया गया. क़िस्मत ट्रस्ट के निदेशक ने बताया कि दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर बिहार, झारखंड, उड़ीसा, जम्मू – कश्मीर और दिल्ली में भी मनाया गया. उन्होंने कहा कि इसके साथ जुड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ अब महानगर में भी इक्विटी पाठशाला के संस्थान से गरीब बच्चें लाभान्वित होगें.
बता दें कि क़िस्मत ट्रस्ट वर्तमान समय में बिहार और उड़ीसा में इक्विटी पाठशाला के माध्यम से कोई छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने के कार्य लगातार दो सालों से कर रहीं हैं. पिछले साल Covid-19 के समय में ट्रस्ट जागरूकता अभियान के साथ-साथ निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किए थें.
इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार सिंह, निदेशक आलोक कुमार, बिहार सचिव कौशल्या कुमारी, इक्विटी पाठशाला पप्पू कुमार और अन्य शिक्षक के साथ छात्र उपस्थित रहें थें.