स्ट्रीट लाइट लगाने एवं नाला निर्माण को लेकर, AISF सारण ने किया शहर में मुआयना

छपरा

छपरा: शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं गलियों -नुक्कडो़ में नाले निर्माण, नालों की सफाई को लेकर छात्र संगठन AISF के पदाधिकारीगण विभिन्न चौक चौराहों एवं गलियों में मुआयना करने निकले हैं। इस दरमियान शहर के भगवान बाजार छपरा-सिवान मुख्य पथ,(नियर माहवारी लाज), के पास स्टीट लाईट शोभा की वस्तु बनी हुई है। स्थानीय लोगों से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि विगत तीन-चार वर्षों से रोशनी नहीं है। जिस रास्ते जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगातार रहता है लेकिन फिर भी इन सभी के प्रति उदासीनता बनी हुई है।

उन सभी का मंतव्य सुनते हुए एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि एआईएसएफ सारण जिला परिषद छपरा शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने, नाले निर्माण एवं उसकी निरंतर सफाई कराने को लेकर लगातार संघर्षरत है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम पर लगातार दबाव बनाने से बिल्कुल भी गुरेज नहीं करेंगे एआईएसएफ के जाबाज सिपाही। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि शीघ्र इन सभी समस्याओं का निदान करे इसकी हम मांग करते हैं।

वहीं एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता दिलीप वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन हो या जनप्रतिनिधि सभी ने छपरा शहर का बेड़ा गर्क कर दिया है। न नाला निर्माण सभी जगह हो रहा है और न ठीक से स्ट्रीट लाइट सभी जगह उपलब्ध कराई जा रही है। एआईएसएफ के मुआयना स्थल पर स्थानीय लोगों में विनोद कुमार, शत्रुघ्न साह, प्रभात कुमार सब्जी व्यापारी, निलेश कुमार, दीपक यादव, प्रभात मिश्रा, आलोक वर्मा, रत्नेश गिरी आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *