शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा – जिलाधिकारी

बिहार

सारण, छपरा 22 अप्रैल : सारण समाहरणालय में आयोजित इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 से संबंधित ब्रीफ्रिंग का संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता डॉ गगन ने उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय) एवं स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी को परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 के सफल संचालन हेतु सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया गया कि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 का आयोजन दिनांक 25.04.2022 से 04.05.2022 तक एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 का आयोजन 05.05.2022 से 09.05.2022 तक दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक संचालित की जाएगी। इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 हेतु कमश: 05 एवं 06 केन्द्र बनाये गये है।
परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। तलाशी के समय यह ध्यान रखा जाय कि परीक्षार्थी केवल लेखन सामग्री एवं परीक्षा पवेष पत्र लेकर ही अंदर जा सके। सभी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित है इसलिए सभी परीक्षार्थी केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर पायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है।
सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा -निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।सीट प्लान कर इसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्षित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठये जाऐंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे।
सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।
इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती आई.वी.मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला षिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोबाइल नम्बर9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *