डोंट टॉक टू मी : संसद में स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच नोकझोंक

राजनीति राष्ट्रीय

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया है. विपक्ष कांग्रेस से लगातार माफी मांगने को लेकर दबाव बना रहा है. इस बीच संसद भवन में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक होने की बात सामने आई है. दरअसल, बीजेपी सांसद रमा देवी जब सोनिया गांधी से बात कर रही थीं तभी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वहां खड़ी थीं. स्मृति ईरानी ने कहा कि अधीर रंजन के गलतियों के लिए आपको माफी मांगना चाहिए. स्मृति पर नाराजगी दिखाते हुए सोनिया गांधी ने कहा
अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी हर तरह से एक आदिवासी को कमजोर करने की कोशिश करती रही है. हमारी मांग है कांग्रेस देश से माफी मांगे. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह पहले ही माफी मांग चुकी हैं, वह देश को गुमराह कर रही हैं. अधीर रंजन दावा करते रहे हैं कि माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘राष्ट्रपति के अपमान को लेकर पूरा देश आक्रोशित है लेकिन कांग्रेस पार्टी हमारे जनजातीय समाज का बार-बार अपमान करती रही है. आज कांग्रेस की अध्यक्ष कहती हैं कि अधीर रंजन ने माफी मांगी लेकिन अधीर रंजन कहते हैं कि मैं माफी क्यों मांगू.’ वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘ ये (अधीर चौधरी की ‘राष्ट्पत्नी’ वाली टिप्पणी) दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और मांगनी पड़ेगी. ये देश की महिला का अपमान है, देश के आदिवासियों का अपमान है और साथ ही साथ भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है.’

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *