जाने धनतेरस क्यों और कब मनाया जाता है, कौन है भगवान धन्वंतरि?

ज्योतिष शिक्षा

हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व है इस दिन सभी लोग अपने घर में भगवान कुबेर, धनवंतरी और माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से करते हैं ताकि उनकी कृपा हमारे ऊपर बनी रहे इसके अलावा इस दिन सोने चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा है क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में समृद्धि और शांति आएगी I धनतेरस को समृद्धि का त्यौहार भी कहा जाता है I

इस दिन सभी लोग नई चीज खरीद कर घर में लेकर आते हैं I इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और इसी दिन के द्वारा दीपावली की शुरुआत भी हो जाती है I इसके अलावा धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी, धन के राजा कुबेर की पूजा भी करनी चाहिए ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस के दिन भगवान कुबेर की पूजा करने से आपके धन में वृद्धि होती है I

धनतेरस कब और क्यों मनाया जाता हैं |

धनतेरस कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की 13 वीं तिथि को मनाया जाता है I इस त्यौहार के द्वारा ही दीपावली की शुरुआत मानी जाती है I इस दिन हम सभी लोग अपने घर में कोई भी नई चीज खरीद के लाते हैं और उसे माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करते हैं I लोगों का विश्वास है कि अगर आप इस दिन कोई नई चीज माता लक्ष्मी को अर्पित करते हैं तो आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी और धन में वृद्धि होगी I इसके अलावा धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा भी की जाती है I इनके बारे में कहा जाता है कि जब समुद्र मंथन हुआ था I भगवान धन्वंतरी अपने साथ अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे I जिसके कारण ऐसी मान्यता है कि अगर आप इनके ऊपर सोना चांदी आभूषण अर्पित करेंगे तो आपके धन्य में कई गुना वृद्धि होगी I

धनतेरस पूजा विधि

धनतेरस के संध्या पर शाम के समय उत्तर दिशा में कुबेर, धन्वंतरि भगवान और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है I

सबसे पहले आप घी का दीपक भी जलाएंगे I इसके बाद आपको भगवान कुबेर और धन्वंतरी भगवान को सफेद और पीले मिठाई चढ़ाने चाहिए

उसके बाद आप भगवान कुबेर संबंधित “ॐ ह्रीं कुबेराय नमः मंत्र का उच्चारण करना चाहिए ताकि आपके ऊपर भगवान कुबेर की कृपा बनी रहे I
इसके बाद आपको भगवान धन्वंतरी संबंधित मंत्र धन्वन्तरि स्तोत्र” का उच्चारण करें I

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *