नई दिल्ली: फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन को कड़ी टक्कर में हरा दिया है. मैक्रों लगातार दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक मैक्रों को इस चुनाव में 58.2 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. इमैनुएल मैक्रों की जीत के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अमेरिका ने संभावित हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर ये चेतावनी जारी की है. ये चुनाव यूरोप के लिए काफी अहम है. अमेरिका की भी इस चुनाव पर नजर थी.