सम्हौता मठिया गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प ,चाकूबाजी में एक युवक की मौत

छपरा

छपरा : कोपा थाना अंतर्गत सम्हौता मठिया गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में जमकर चाकूबाजी शुरू हो गई. उस दौरान चाकू गोदकर जहां एक युवक की हत्या कर दी गई, वही दोनों पक्षों से करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. हद तो तब हो गई जब सदर अस्पताल में दोनों पक्षों से पहुंचे जख्मी के परिजनों के बीच पुनः झड़प शुरू हो गई. सभी जख्मी में एक युवक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
मृतक और सभी जख्मी कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता मठिया गांव निवासी बताए गए हैं. झड़प के बीच चाकूबाजी में मृत युवक कामेश्वर यादव 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया गया है. जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. वही सोनू की तरफ से गंभीर रूप से जख्मी में संजय कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, अर्जुन यादव, रामदेव यादव, रितिक कुमार यादव, धीरज कुमार यादव, गरीबन कुमार यादव, कैलाश यादव सहित अन्य जख्मी है. वहीं दूसरे पक्ष से सम्हौता के पूर्व मुखिया अमरनाथ प्रसाद, उनका पुत्र कुंदन कुमार, विजेता कुमार, अमित प्रसाद की 14 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद का पुत्र अरुण प्रसाद एवं उनका पुत्र धूमन कुमार शामिल है.
गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय यादव को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं अन्य जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. अभी तक पुलिस घटनास्थल तक नई पहुंच सकी थी. इस घटना के संबंध में सम्होता के पूर्व मुखिया अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि गांव में चल रहे विवाद को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने उनके घर पर अचानक हमला बोल दिया और उन्हें घर से खींचकर मारपीट करने लगे. इस दौरान उनके द्वारा उनके घर एवं टेंपो में भी आग लगा दी गई है. वहीं मृतक के पिता कामेश्वर यादव का कहना था कि पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर उनके बेटे की चाकू गोदकर हत्या की गई है.

अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच झड़प होते होते बची

छपरा सदर अस्पताल में उपचार के लिए जैसे हैं दोनों पक्ष पहुंचे तभी दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. तब अस्पताल कर्मियों द्वारा दोनों पक्षों को वहां से अलग किया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों से जख्मी लोगों का उपचार अलग अलग कक्ष में किया गया.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *