छपरा: अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब के पूर्व जिला पाल व नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एस के पांडेय का जन्मदिवस कई सामाजिक कार्यो को कर मनाया गया एवं लायंस क्लब के सदस्यों ने अपनी अपनी शुभकामनाएं दी, सुबह का प्रारंभ पूजा अर्चना के पश्चात लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा अन्नपूर्णा भोजन के तहत 250 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया, वहीं लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा ज़रूरतमंदो में कपड़े बांटे गए,
इस अवसर पर लायन डॉ एस के पांडेय ने कहा कि लायन सदस्यों से मिले इस प्यार से वे अभिभूत हैं,और एक लायंस सदस्य होने पर आज उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है, उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में छपरा में लायंस क्लब की चौदह शाखाएं जिले में अपनी सामाजिक गतिविधियों का निर्वहन कर रही हैं, जिन्हें देखकर उन्हें अलग तरह की खुशी होती है, सभी लायंस क्लब के सदस्य परिवार की तरह हैं और अपने अपने माध्यम से नित नए आयाम प्रस्तुत करते रहते हैं.
लायंस क्लब छपरा सिटी के संस्थापक एवं डायरेक्टर लायन आदित्य अग्रवाल ने डॉ एस के पांडेय को पुष्पगुच्छ देकर ईश्वर से उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की, सत्र 2022-23 के प्रेसिडेंट लायन मनोरंजन पाठक के नेतृत्व में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक एवं उपस्थित सभी लायंस सदस्यों को मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया, मौके पर क्लब के सचिव लायन आशीष माहेश्वरी, लायन सरदार राजू सिंह, लायन डॉ राजेश डाबर, लायन सुधाकर प्रसाद, लायन प्रवीण ओबेरॉय सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे.