नई दिल्ली: मुथूट फाइनेंस कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर ( नॉर्थ इंडिया) आर.एम.दीवान ने कहा कि कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई परिवर्तनकारी सामाजिक सेवा कर गत वर्ष में महामारी कोरोना में एक हज़ार रुपए करोड़ से ज्यादा खर्चे कर देश के विभिन्न हिस्सों में सेवा कर राष्ट्रीय आपदा में सहयोग प्रदान किया।
जी,एम, दीवान द्वारका जिले के बिजवासन क्षेत्र में मुथूट फाइनेंस कंपनी की 5178वी शाखा के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे, इस दौरान दिल्ली वेस्ट के रिजिनल मैनेजर शौजी पोल ने दीप प्रज्वलन कर , कंपनी के निदेशक का संदेश पड़कर सुनाया, वेस्ट दिल्ली के उप प्रबंधक बी, बी, थरेजा, विनय थमस, प्रवीण कुमार, ने कंपनी के नए प्रॉडक्ट और स्क्रीम के बारे मे बताया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मास्टर प्रमोद राणा ने की तथा सामाजिक कार्यकर्ता जयवीर सिंह राणा सामाजिक आर्थिक स्थिति को देखते हुए चर्चा की, अंत में धन्यवाद ब्रांच मैनेजर राजीव सिन्हा ने किया, कार्यक्रम का सफ़ल संचालन श्री मति सुप्रिया सरीन ने किया।