आर्मी जवान के घर से चोरी गयी पिस्टल-गोली साले के घर से बरामद, कांड का हुआ खुलासा,तीन गिरफ्तार

छपरा

छपरा (सारण) : मशरक गोपालबाड़ी गांव में बंद मकान में पीछे का दरवाजा तोड़ घर में घुसे अज्ञात चोरों के द्वारा बंद मकान के कमरे में रखें आर्मी जवान का पिस्टल, गोली, चालीस हजार नगदी समेत गहने चोरी कर लेने के मामले में मशरक थाना पुलिस ने कांड में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार कर शनिवार को शानदार सफलता प्राप्त किया हैं। वही आर्मी जवान के घर में चोरों का सरगना आर्मी जवान का साला ही निकला। मामले में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मीडिया को बताया कि गोपालवाड़ी गांव निवासी आर्मी के जवान बिरेश कुमार सिंह पिता सर्वदेव सिंह के बंद मकान में चोरी हुई थी जिसमें कांड संख्या 641/21 दर्ज कर कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में जांच-पड़ताल शुरू की गई जिसमें चोरी गये सामानों में मोबाईल फोन को सर्विलांस पर रखा गया तों लोकेशन गोपालगंज जिले के बरौली थाना में हुई जिसमें जांच-पड़ताल की गई तों उस आधार पर कैफ आजम को गिरफ्तार किया गया तों कांड का खुलासा हुआ। जानकारी होते ही चोरी कांड में गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के भकतीपुर गांव निवासी कैफ आजम पिता सबदुल कलिन और कल्याणपुर गांव निवासी बबलू सिंह पिता जितेन्द्र सिंह और मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी प्रिस कुमार सिंह पिता टुनटुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार के पास पिस्टल,गोली और कुछ सामान बरामद किया गया वही कांड में एक और फरार हैं जिसके पास गहने हैं उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही आपकों बता दें कि आर्मी जवान का ससुराल गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हैं वही उसका साला आर्मी जवान की पिस्टल को देख दीवाना हो गया और उसी ने मामले में सेटिंग कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और पिस्टल ले लिया और उसके सहयोगियों ने गहने और सामान आपस में बाट लिए।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *