बोकारो : मोमेंटम रूटीन इम्युनिज़ेशन ट्रैन्स्फ़र्मेशन एंड एक्वटी कार्यक्रम के तहत कोविड -19 जागरुकता एवं टीकाकरण के बढ़ावा हेतु। जिला प्रशासन के साथ दिनांक 20 अप्रैल 2022 को श्री विवेक कुमार सुमन, येन डी सी कम ओएस डी बोकारो, शक्ति कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ सुचिस्मिता मंडल जे ऐस आई नीरज कुमार सिंह राज्य प्रोग्राम कोऑर्डिनेट, केसव झा, आई सेप टीम ने बैठक किया ।
फिर आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को ओम प्रकाश, जोनरल हेड, नीरज कुमार सिंह, राज्य कोऑर्डिनेट, केसव झा ,जिला कोऑर्डिनेट, राज वीर, आरती देवी आई सेप के टीम ने बोकारो सिविल सर्जन को 32 दिन के कोविड जागरूकता एवं टीकाकरण के सफल बनाने में अहम योगदान देने का वादा किया।
बैठक के निर्णय अनुसार डॉ अभय भूषण प्रसाद सिवल सर्जन बोकारो ने निर्देश दिया कि ज़िला के पाँच प्रखंड चास चंदनक्यारी बेरमो नवादिह एवं गोमिया में कोविद 19 अनुरूप व्यवहार टीकाकरण जागरूकता रथ चलायी जाएगी
जिससे जिला वाशियो को आसानी से अपनी नज़दीकी कोविड टीका केंद एवं समय की जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही डॉ अभय भूषण प्रसाद ने विश्व यूमिनजेसन सप्ताह में स्पेशल कोविड टीकाकारण के लिए आई ई सी मेटेरियल का कोलार्पन किया। जिससे समुदाय के लोगो तक कोविड जागरूता एवं टीकाकरण के प्रति लोगों में विश्वास बनाया जा सके।
मौके पे डॉ एम पी सिंह, जिला कोविड कंट्रोल आधीकारी , बोकारो, प्रदीप कुमार, जिला प्रोग्राम मैनेजर, डॉ बी जे गुप्ता, नोडल ऑफिसर, मोहम्मद समीर अहमद, डीडीएम, पवन श्रीवास्तव, अमित कुमार उपस्थित थे।