नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 7 के CCRT ग्राउंड में स्वदेशी मेला ( SWADESHI MELA ) चल रहा हैं, कल (आज) अन्तिम दिन होगा, सात दिवसीय मेले में विभिन्न हिस्सों से आए हजारों लोगों मेले में काफ़ी उत्साह और उमंग उल्लास से सरोवर आनंद लिया, मेले में आए निगम पार्षद, पूर्व विधायक, व सांसदों, जनप्रतिनिधियों , बुजुर्ग आदि लोगों को पगड़ी/पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
7 दिवसीय मेले में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय पधाधिकारी डॉक्टर अश्वनी महाजन, बलराज जी, एवम दिल्ली से निखिल रंजन, मनोज गुप्ता, के सत्यवान गर्ग, डॉक्टर बलराम पाणी, प्रेम सिंह रावत, कमल तिवारी, आदि मौजूद रहे का विकास चौधरी, रविन्द्र सोलंकी ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया, मेले में आने वाले जनप्रतिनियो में सांसद दुष्यंत सिंह, सांसद सिरसा हरियाणा से श्री मति सुनीता दुग्गल आदि ने मेले का अवलोकन किया तथा स्वदेशी जागरण के इस आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बधाई दी।
इसी श्रंखला में उत्तम नगर के पूर्व विधायक व असम प्रदेश के सह प्रभारी पवन शर्मा ने मेले में काफ़ी उत्साह से भाग लिया सभी स्वदेशी स्टॉल पर जाकर जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक सतप्रकाश राणा, तथा कई निगम पार्षद आदि मौजूद रहे,कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व सभी अतिथियो ने दीप प्रज्वलन कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। मेले में स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दंत्तो पंत ठेंगड़ी का एक बड़ा सा तैल चित्र लगाया गया है जिसके समाने पुष्प अर्पित करने योग्य पात्र रखा गया है।
मेले के नागेंद्र सिंह, जय नारायण चौधरी, महेंद्र सेहरावत, ब्रजेश नौटियाल, विकास कौशिक, डॉक्टर खगेश कुमार आदि ने मेले की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व्यापक तैयारियों को अंजाम दिया है, आज भी मेले मे बच्चों ने खेल कूद कर झूले का सफ़ल आनंद लिया मेले में मिटटी कार्य में परांगत प्रजापति समाज ने दिए खूबसूरत डिजाइनों में सजा कर बिक्री की, एक तरफ उद्यान विभाग के लोगों ने विभिन्न वैराटियो के पौधे लगाए जिनकी बिक्री जारी रही।