Swadeshi mela-2022: मेले में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन, बच्चों ने भी प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Delhi NCR मनोरंजन राज्य

नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर 7 CCRT ग्राउंड में चल रहे स्वदेशी मेले ( Swadeshi Mela ) में विभिन्न स्कूली बच्चों ने अपने हुनर से बहुत ही उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में कचपुड़ी डांस, वैले डांस, देश प्रेम, भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकओ का काफी मनोरजन किया। मेले के मंच से संचालित कवि सम्मेलन का भी आनन्द दर्शकों ने खूब सराहा कर उठाया।

कवि गजेंद्र सोलंकी दिल्ली,

स्वदेश मेले में विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने ओजस्वी वाणी से समां बांध दिया, आए हुए कवियों का स्वागत मेला कमेटी के प्रमोद कुमार, रविंद्र सोलंकी, रविंद्र अग्रवाल, रामनिवास दहिया, कौशल मिश्रा, रतन सिंह बिष्ट, , संजय सिंह, राहुल भारत, नवीन गर्ग, श्री मती अनीता, श्री मती डॉक्टर पूनम चौधरी, आदि ने सभी कवियों व कवित्री का स्वागत किया गया, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई,कवि सम्मेलन का सफ़ल संचालन कवि गजेंद्र सोलंकी द्वारा किया गया, राजस्थान से पधारे कवि प्रदीप देसवाल ने देश प्रेम, व भक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ कर दर्शकों की तालियों बटोरी, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पधारे युवा कवि प्रख्यात मिश्रा ने तो राम की महिमा कर राम मंदिर निर्माण पर विशेष गीत गा कर माहौल अपने पक्ष मे किया जिसको श्रोताओं ने खूब सराहा, वन स मोर… आवाज़ के साथ तालिया बजाई, दिल्ली पुलिस में कार्यरत व कवि मनीष मधुकर देश भक्ति गीत गा कर सबको मंत्र मुग्ध कaर दिया।

कवि प्रख्यात मिश्रा

मंच के संचालक वरिष्ठ कवि गजेंद्र सोलंकी ने अपनी ओजस्वी वाणी से समां बांध दिया तथा हास्य व्यंग कविताओं का अमृत महोत्सव मनाया, मंच की मुख्य भूमिका निभाई कवित्री डॉक्टर अनामिका अम्बर मेरठ ने गला ठीक न होने पर भी लाजवाब छंद, गीत गा कर सबको मंत्र मुग्ध कर समां बांध दिया , दर्शकों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाकर स्वागत किया , सभी कवियों को अच्छी काव्य रचना के लिए मेला कमेटी के नीलेंद्र पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *