Swadeshi Mela 2022: दूसरे दिन महिलाओं को निशुल्क लगाई गई मेहंदी, मेले में 15 राज्यों से 25 से ज्यादा स्टॉल

Delhi NCR मनोरंजन राज्य

नई दिल्ली: स्वदेशी Swadeshi जागरण मंच व CCRT के सहयोग से आयोजित स्वदेशी मेला में दूसरे दिन करवा चौथ व्रत के अवसर पर मेहंदी निशुल्क लगाई गई हैं।

स्वदेशी मेला में महिलाओं को लगाई गई निःशुल्क मेहंदी

इस अवसर पर 25 मेहंदी लगाने वाली महिलाएं अपने स्तर विभिन्न डिजाइन हाथों, पैर मेंहदी की चित्रकारी की, मेंहदी श्रीमति अचला मनोचा, श्री मति पूनम चौधरी, आदि के नेतृव में सफल रही हैं, इस अवसर पर मेले मुख्य मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति की गई मंच का संचालन योगेंद्र सैनी, सनी, द्वारा किया गया।

मेले के मीडिया प्रभारी नीलेंद्र पाठक ने बताया कि 11से 17अक्टूबर के मेले में 15 राज्यों से लगभग 25स्टॉल लगी हुई हैं, बाकी सभी स्टॉल दिल्ली आसपास के एरिया से ग्रामों का लुक देकर पंचायत, हुक्का बैठक, चूलेह चौका जड़कर गोबर का लेप कर गांव का शंखनाद किया गया है, स्टॉल की देखरेख नवीन गर्ग आदि के नेतृव में सफल हो रहीं हैं, मेले में स्वदेशी जागरण मंच विभाग द्वारा संचालित प्रद्शनी मनोज चौधरी के देखरेख में मंच से जुडे पहलुओं पर फ़ोटो गैलरी लोगों को स्वदेशी के उद्देश्य को दर्शा रही हैं।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है 50से अधिक वॉलिंटर अंदर बाहर व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं इस कार्य में दिल्ली पुलिस का भी सहयोग मिल राह हैं, मेले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एक एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं,मेले के अन्दर इमरजेंसी सेवाए भी उपलब्ध हैं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *