नई दिल्ली: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित स्वदेशी मेला इस बार भी 11अक्टूबर से शुरू होकर 17अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिता आदि होंगे।
स्वदेशी मेला सयोजक रविंद्र सोलंकी ने कहा कि इस बार स्वावलंबी स्वरोजगार उधिमता के विषय को लेकर मेले में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , सोलंकी ने कहा कि उद्योगों को पुनः स्थापित करने के लिए भारत को स्वावलंबन की राह पर ले जाने का प्रयास हैं।
मीडिया प्रभारी नीलेंद्र पाठक ने बताया कि इस बार मेले मे स्वावलंबी उधियमता प्रोत्साहन को लेकर खेती, अपने पारंपरिक भारतीय वयवसाय मे प्रवीण होकर सफल व्यवसाई के लिए प्रोत्साहन ही तो स्वावलंबी होगा। इस बार भी मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग पर पुर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, मेले मे सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिता आदि आयोजित की जायेगी, मेला सैक्टर 7के सी सी आर टी ग्राउंड द्वारका में 11अक्टूबर से 17अक्टूबर तक चलेगा।