बिहार: आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हो गए हैं। सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें बधाई दी है। इससे पहले विधानसभा के गेट पर बीजेपी विधायकों ने समितियों की रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सीपीआई माले के विधायकों ने भी बिलकिस बानो केस में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी से बिहार की सियासत गर्माई हुई है। तेजस्वी यादव और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भागलपुर-पूर्णिया समेत अन्य जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की गुंडा बैंक संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी लगातार तीसरे दिन जारी है। मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के 14 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है।