Sainik school children fell ill due to scorching heat in Bihar

भीषण गर्मी के कारण सैनिक स्कूल के बच्चे हुए बीमार

शिक्षा

बिहार : इस वक्त बिहार से एक बड़ी खबर सैनिक स्‍कूल नालंदा से आ रही है, जहां एक साथ 35 से अधिक बच्चों के बीमार होने से अफरा-तफरी मच गई है। सभी बच्चे नालंदा स्थित सैनिक स्कूल के बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी के कारण सभी बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सैनिक स्कूल के 83 बच्चे स्कूल ट्रीप पर कहीं बाहर घूमने के लिए गए थे।

रविवार को सभी बच्चें लौटकर नालंदा पहुंचे थे। आज अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक 35 बच्चे बीमार हो गए। जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

तत्काल सभी बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की हालत स्थित पहले से कुछ ठीक हैं, बच्‍चों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *