पलामू :मोमेंटम रूटीन इम्युनिज़ेशन ट्रैन्स्फ़र्मेशन कार्यक्रम के तहत कोविड -19 जागरुकता एवं टीकाकरण के बढ़ावा हेतु, विश्व प्रतिरक्षा सप्ताह मनाया गया।
इस अवसर पे 24 से 30 अप्रैल 2022 तक इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल टीम के द्वारा जिला के पांच प्रखण्ड पाटन, तरहसी, चैनपुर, रामगढ़, पांकी में घर- घर, समुदायिक एवं मोबाइल वैन जागरूकता के माध्यम से 9117 ग्रामीणों को जागरूकता कर 8266 ग्रामीणों को कोविड का टीका जिला में सफलतापूर्वक किया गया।
पांकी प्रखंड के कार्यक्रम के प्रभारी डॉ ज़ुबैर अहमद, अनुज कुमार प्रखंड़ कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ शिव शकल चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ कुमार विनोद एवं नितेश कुमार सिंह जिला सम्वेनक, आई सेव्, एवं प्रखंड संवेनक जयप्रकाश, शयाम कुमार सिंह, दिनेश, सुमित, स्वेता एनएम एवं आदि उपस्थित थे।