सांसद जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” नई रेल गाड़ियों का संचालन एवं ठहराव कराने का किया अनुरोध

छपरा राज्य

छपरा, 04 सितंबर: वराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की डिविजनल कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने अपने संसदीय क्षेत्र महराजगंज लोकसभा,बिहार अंर्तगत रेल से सम्बन्धित निम्न कार्यों को सम्पन्न कराने तथा नई रेल गाड़ियों का संचालन एवं ठहराव कराने का अनुरोध किया l वाराणसी डिविजनल कमिटी की बैठक में अन्य सदस्यों सहित बलिया लोकसभा सांसद श्री विरेंस्द्र सिंह, सारण लोकसभा सांसद श्री राजीव प्रताप रुढी के अलावे कई अन्य माननीय सांसद गण उपस्थित थे l

1.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस),05910-05909 (अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का पुन : ठहराव कराया जाये l

2.राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-05079-05080 एवं 05113-05114 का ठहराव कराया जाये l

  1. महराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराया जाये l
    4.एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सौंदयीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये l
  2. एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाया जाये l
  3. महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाया जाये l
    7.छपरा,बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ कराया जाये l
  4. सिवान भाया दुरौंदा,महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण जं होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन आफिसियल समय के अनुसार कराया जाये l
    9.गोरखपुर,सिवान,दुरौंदा,एकमा,दाउदपुर,कोपा,छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये l
    10.बंगरा में हाल्ट स्टेशन बनबाया जाये l
    11.दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-15027-15028 (मौर्य एक्सप्रेस) का ठहराव कराया जाये l
    अन्त में जनहित और रेल यात्री हित में उपरोक्त सभी कार्यों को कराये जाने हेतु सांसद श्री “सीग्रीवाल” जी ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को शीघ्र आवश्यक कदम उठाने कृपया अपने स्तर से आवश्यक कारवाई करने का कष्ट करेंगें l
    सधन्यवाद
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *