एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जल्‍द ही लॉन्चिंग करेंगी आईपीओ (IPO)

कारोबार

नई दिल्‍ली : एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी आईपीओ 4 मई को लॉन्च होगा। सूत्रो ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अगले महीने आने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक, सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मई के पहले सप्ताह में खुलने वाले आईपीओ के दौरान सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री से करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

अपने निर्गम के लिए एलआईसी की तरफ से बुधवार तक बाजार नियामक सेबी के पास अंतिम मंजूरी की अर्जी दाखिल की जा सकती है। बता दें कि एलआईसी ने गत फरवरी में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास निर्गम का मसौदा दस्तावेज दाखिल किया था।

उस समय एलआईसी ने कहा था कि सरकार इस बीमा कंपनी में पांच फीसदी हिस्सेदारी यानी 31.6 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *