मिशन परिवार विकास अभियान के लिए सामुदायिक स्तर पर चलेगा जागरूकता अभियान

पूर्णिया बिहार

5 से 24 सितंबर तक चलेगा अभियान, प्रशासनिक तैयारियां शुरू:जिलाधिकारी
सहयोगी संस्थाओं का लिया जाएगा सहयोग: सिविल सर्जन
महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी से संबंधित जानकारी दी जाएगी: डीपीएम
सामुदायिक स्तर पर किया जाएगा लोगों को जागरूक: डीसीएम

पूर्णिया, 01 सितंबर: जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के साधनों एवं उसके प्रयोग को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इस क्रम में जिले में आगामी 05 से 24 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ किया जाएगा। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा जारी  दिशा-निर्देश के आलोक में अभियान की सफ़लता को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

 पखवाड़े के सफ़ल संचालन को लेकर अन्य सहयोगी संस्थाओं का लिया जाएगा सहयोग: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसका समापन आगामी 24 सितंबर को होगा। इससे वूर्व जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर सामुदायिक स्तर पर स्थानीय लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस पखवाड़े के सफल संचालन के लिए सहयोगी संस्थाओं जैसे: केयर इंडिया, डब्ल्यूएचओ, आईसीडीएस सहित अन्य का भी सहयोग लिया जाएगा।

 
महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी से संबंधित जानकारी दी जाएगी: डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 05 से 11 सितंबर तक पूरे जिले में योग्य दंपति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक और योग्य दम्पति को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जबकिं 12 से 24 सितंबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन हिगा, जिसके माध्यम से योग्य लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परिवार नियोजन के लिए आने वाली महिलाओं या अभिभावकों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं एवं दी जा रही सेवाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी।

 सामुदायिक स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा: डीसीएम
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक संजय कुमार दिनकर ने बताया कि ई-रिक्शा के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन से संबंधित संदेश पहुंचाया जाएगा। इस दौरान परिवार नियोजन के साधन को अपनाने से होने वाले फायदे सहित अन्य प्रकार की आवश्यक जानकारियां भी दी जायेंगी ।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *