छपरा: सारण जिले के गरखा प्रखंड के सरगट्टी टारा लखराज राय नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की मामला है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण बाल देवराय, हीरा राय, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण राय, दिनेश राय, केदार राय, शंभू राय ने बताया कि विद्यालय में काफी अनियमितता बढ़ गई है जिसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अस्मिता कुमारी को पद से हटाकर विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार को पदभार दिया जाए।जिसको लेकर नाराज ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रधानाध्यापिका को पद से नहीं हटाया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही विद्यालय में आंदोलन होने के कारण ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला लटका दिया। जिसके कारण विद्यालय मे एमडीएम नहीं बन रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अस्मिता कुमारी ने बताई कि इसके पूर्व 1 सितंबर गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय आए थे और बिना अथॉरिटी लेटर दिए ही शिक्षक अरुण कुमार को इंचार्ज दिए थे। जिसके बाद हमने चार्ज ले लिए है।