AGNIPATH:-24 जून से शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया,आर्मी चीफ बोले तैयार रहें,अग्निवीर

राष्ट्रीय

देशभर के कई राज्यों में सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर बवाल जारी है। दिल्ली से लेकर बिहार तक तेलंगाना से लेकर हरियाणा तक कई इलाकों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। इस बीच इस योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आर्मी और वायुसेना की ओर से इस स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ष सेना में भर्ती की आयु सीमा में किए गए बदलाव पर भी जानकारी दी है।

24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

जनरल पांडे के मुताबिक अगले हफ्ते से ही सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 24 जून शुक्रवार से ही अग्निवीरों के लिए भर्ती अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

आयु सीमा में इस वर्ष बदलाव
उन्होंने कहा कि 2022 में अग्निपथ योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है। यानी इस वर्ष 23 आयु वर्ष वाले युवा भी सेना में भर्ती का मौका पा सकेंगे

Please follow and like us:

3 thoughts on “AGNIPATH:-24 जून से शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया,आर्मी चीफ बोले तैयार रहें,अग्निवीर

  1. एक शानदार लाभ बनाने के लिए नवीनतम तरीका देखें। https://Laf.compras2u.es/Laf

  2. यहां तक कि एक बच्चा भी जानता है कि आज $100 कैसे बनाया जाए । https://fannyberlin.se/Laf

  3. घर पर रहने वाले डॉलर बनाओ और इस बॉट को लॉन्च किया । https://compras2u.es/Laf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *