दिल्ली: आज के समय में आधार एक ऐसा दस्तावेज है, जो हर छोटे से छोटे और बड़े-बड़े काम के लिए महत्त्वपूर्ण जरूरी है। लोगों में आधार कार्ड को लेकर जागरूकता बढ़ी है। यही वजह है कि अपना आधार कार्ड बनवाने के साथ ही अपने बच्चों का भी आधार कार्ड बना रहे हैं।
94 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास
आधार की उपयोगिता इस बात से पता चलती है कि इसकी पहुंच आज के समय में 94 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसी क्रम में आधार के संरक्षक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI ने एक नया कीर्तिमान रचा है। UIDAI ने अप्रैल से जुलाई महीने के दौरान पांच साल से कम उम्र के 79 लाख से अधिक बच्चों ने बाल आधार के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। हालाकि बाल आधार बनवाने की प्रक्रिया थोड़ी अगल है।