24 दिसंबर को आयोजित होगा ‘अटल सम्मान’ समारोह, कई हस्तियां होगी मौजूद

Delhi NCR राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली,18 दिसंबर: नई दिल्ली : पत्रकारों के समूह तो आए दिन बनते बिगड़ते देखें जा सकते हैं, लेकिन विगत 7वर्षो से कवि, लेखक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश सिंघल के अथक प्रयासों से सफ़ल “अटल सम्मान “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में आयोजित प्रत्येक वर्ष किया जा रहा हैं।


इस सफ़ल “अटल सम्मान समारोह”के आयोजक कवि भुवनेश सिंघल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित ये समारोह इस 24 दिसंबर शुक्रवार को 1 बजे दोपहर से दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों कला,पत्रकार, संस्कृति, फ़िल्म, साहित्य से जुड़े हुए लोगों को आनंदित समारोह में सम्मानित किया जाएगा, इस दौरान अटल गाथा का गायन कथा वाचक अजय भाई के द्वारा किया जाएगा, विज्ञान भवन में एंट्री के लिए पास अथवा आई डी प्रुफ का होना जरूरी है, समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद रहेंगी।

आपको बता दें: यह अटल सम्मान विगत आठ वर्षों से हो रहा है यह नौवां आयोजन है जोकि विज्ञान भवन में किया जा रहा है, इसमें देश की प्रमुख 15 हस्तियों को अटल अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। यह कार्यक्रम पिछले 6 वर्षों तक लगातार संसद भवन में होता रहा है। यह आयोजन देश का एकमात्र ऐसा आयोजन है जो स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी जी की मौजूदगी में प्रारंभ किया गया था। अटल जी पर होने वाले आयोजनों में यह देश का सबसे प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध आयोजन है। अटल अवार्ड की श्रृंखला में स्वयं अटल जी सहित राष्ट्रपति जी तक को यह अवार्ड दिया जा चुका है। नरेंद्र चंचल, मालिनी अवस्थी, पद्मभूषण बिंदेश्वर पाठक, पद्मश्री नलिनी कमलनी, कुमार विशु, अमीषा पटेल, अनूप जलोटा, पद्मश्री वासिफुद्दीन डागर, पद्मश्री भजन सोपोरो, एम्स के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ रणदीप गुलेरिया आदि लोगों को अटल अवार्ड दिया जा चुका है।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *