छपरा: जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा आज दिनांक 7 मई 2022 को जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के द्वारा संचालित तीन योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा किया गया।सभी सहायक प्रबंधक के कार्यकलापों के संबंध में फिडबैक प्राप्त कर और बेहतर ढंग से सभी योजनाओं को संचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।कौशल विकास परामर्श केन्द्र के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई हेतु 04 लाख रूपये तक शिक्षा ऋण बिहार सरकार के द्वारा दी जाती है।