छपरा: विश्वविद्यालय तथा राज्य में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता तथा बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विद्यार्थी परिषद ने प्रस्ताव पारित किया विदित हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक विगत दिनों 26 , 27 एवं 28 अप्रैल को मुंगेर में आयोजित हुई थी जिसमें पूरे बिहार के कार्यकर्ता तथा छात्र नेता सम्मिलित हुए थे उक्त बैठक में संगठन के आगामी योजना तथा बिहार में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता और रोजगार जैसे मुद्दों पर अभाविप ने प्रस्ताव पारित किया इस प्रस्ताव में परिषद ने शिक्षा रोजगार तथा पलायन जैसे मुद्दों पर सरकार से प्रश्न किया है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे ने बताया कि बिहार सरकार छात्रों के साथ भद्दा मजाक कर रही है शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बार-बार परिवर्तन कर छात्रों के साथ अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है सरकार के कोई भी नियम स्थाई नहीं होती है बार-बार नियुक्ति नियमावली में बदलाव के कारण छात्र हमेशा से परेशान होते हैं शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बार-बार परिवर्तन क्यों किया जा रहा है एक स्थाई नियमावली क्यों नहीं बनाई जा रही है । शैक्षणिक अराजकता व रोजगार समस्याओं को लेकर मई माह में विद्यार्थी परिषद राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। जिला संयोजक रविशंकर चौबे ने संगठन के आगामी योजनाओं के बारे में बताया। उक्त अवसर पर नगर सह मंत्री गुलशन कुमार उपस्थित थे।