उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और शराब को किया गया नष्ट

छपरा बिहार

छपरा : उत्पाद विभाग के द्वारा एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दियारा इलाके में ड्रोन कैमरे की मदद से जमकर छापेमारी की है और इस छापेमारी में हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और शराब को भी नष्ट किया गया है ।

सारण उत्पाद विभाग के द्वारा बताया गया है कि डोरीगंज दियारा इलाके में सरयू और गंगा नदी के बीच दियारा इलाके मैं छापामारी का विशेष अभियान चलाया गया हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही अवैध शराब कारोबारी वहां से भाग खड़े हुए लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी लगभग दो दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भठ्ठी ओं को उत्पाद विभाग की टीम ने ध्वस्त किया है।600 लीटर जुलाई की शराब बरामद की गई है 21000 किलोग्राम फॉर्मेटेड जावा मीठा 200 किलो, नौसादर 50 किलो तथा20 शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि उत्पाद विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से सारण के दियारा इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है और अवैध शराब भटट्टियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सभी मामलों में किसी भी अवैध शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है और शराब कारोबारी आराम से निकल जाते हैं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *